VIDEO: चेन लूटकर भाग रहे लुटेरों की पब्लिक ने की जबरदस्त पिटाई

Views 12

shahjahanpur two men caught and beaten badly after scatching chain

यूपी के शाहजहाँपुर मे लूट करने के बाद भाग रहे लुटेरों को पब्लिक ने पकड़ लिया। उसके बाद पब्लिक ने लुटेरे की जमकर पिटाई की। लुटेरे की पिटाई का अब लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे पब्लिक लुटेरे की जमकर पिटाई कर रही है। फिलहाल लूट करने वाले दोनों लुटेरों को पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने दोनों लुटेरों की जेल भेज दिया है। लूट की वारदात पांच दिन पहले थाना सदर बाजार और थाना रोजा क्षेत्र मे हुई थी। दो लुटेरों ने एक घंटे मे दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद इलाके मे दहशत का माहौल हो गया था। लुटेरों ने सबसे पहले किरन नाम की महिला के गले की चेन लूटी उसके बाद लुटेरे बाइक से फरार हो गए थे। इन्हीं लुटेरों ने कुछ कदम की दूरी पर दूसरी महिला के गले की चेन भी लूट ली। हालांकि लूट शिकार हुई महिला किरन ने फौरन चौकी पुलिस को सूचना दी थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS