तांत्रिक ने दोस्त की बीवी को वश में कर किया रेप, पहुंच गया अस्पताल

Views 72

A Tantrik raped wife of friend in Bareilly

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक तांत्रिक ने महिला का वशीकरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। तांत्रिक ने महिला को सही करने से पहले तीन वचन लिए जिसमें उसने कहा कि उसको अपना तन-मन-धन उसको समर्पित करना होगा तभी वो सही हो सकेगी | वहीं तांत्रिक को बलात्कार करता देख महिला के पति ने उसे देख लिया जिसके बाद उसने तांत्रिक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जहां तांत्रिक अस्पताल में है तो महिला का पति हवालात में।

तांत्रिक को निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है जहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। पत्नी का कहना है कि जब उसने उसके सारे कपड़े निकलवा दिए तो उसको कुछ भी होश नहीं था और वो उसका कहना करती जा रही थी लेकिन अब वो तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई चाहती है। फिलहल तो उसका पति ही तांत्रिक पर जानलेवा हमला करने के जुर्म में हवालत में है। वहीं इस मामले में तांत्रिक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमनगर थाने में पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अगर प्रकश की पत्नी तहरीर देती है तो तांत्रिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS