Nidahas Trophy 2018: टोटकों ने दिलाई भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जीत; टोटकों से जीते ट्राई सीरीज

Inkhabar 2018-03-20

Views 3

ट्राई सीरीज में टोटकों ने रंग जमाना शुरू किया तो रोहित ने एक टोटका खुद पर आजमाने में भी देर नहीं लगाई और जब इस टोटका काम किया तो मैदान पर लंबे- लंबे छक्कों की बरसात होने लगी. आंकड़े आपने देखे... अब आपको सुनवाते हैं कि रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 मार्च को खेले गए मैच से पहले अपनी फॉर्म के बारे में क्या कहा था. रोहित सब कुछ जानते हुए भी मैदान पर वक्त नहीं बिता पर रहे थे... लेकिन जैसे ही उन्होंने टोटका अपना टोटका आजमाया... वो हिट हुए... और कुछ इस तरह हुए की मैदान पर सिर्फ रोहित की ही गूंज सुनाई देने लगी. रोहित ने मैदान पर पहले कदम रखा... उसके बाद रोहित ने पहली गेंद फेस की. बांग्लादेश के खिलाफ टीम टॉस हारी और पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी... रोहित ने धवन से पहले मैदान पर कदम रखा... और सामने तेज गेंदबाज देख पहले स्ट्राईक लेने का फैसला किया... नतीजा देखिए... फ्लॉप हुए रोहित एकदम से हिट हो गए...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS