There is turmoil in the Muslims of Bihar. On April 15, All India Muslim Personal Law Board and Imarat-e-Shariah Has organized 'Deen Bachao', 'Save the Country' Conference. Now the question arises that why such events were needed and what are the impacts of these rallies on Nitish Kumar.
बिहार के मुसलमानों में उथल- पुथल जारी है.. मुसलमानों की वजह से नीतीश और बीजेपी के दो दिग्गज गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे आमने- सामने हैं... पटना में 15 अप्रैल को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत-ए-शरिया ने 'दीन बचाओ', 'देश बचाओ' सम्मेलन का आयोजन किया है. अब सवाल उठता है की ऐसे आयोजनों की जरूरत क्यो पड़ी और इन आय़ोजनों से नीतीश कुमार को कितनी दिक्कत होगी.