CPC I am banker I am under paid huge protest of bankers at sbi parliament delhi
बुधवार को को देशभर के बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर संसद में इकट्ठा हुए। दिल्ली में बैंककर्मियों द्वार ये उग्र आंदोलन संसद की पार्लियामेंट शाखा के बाहर किया गया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान देशभर से कम से कम एक हजार बैंककर्मी इकट्ठा हुए और सरकार की तथाकथित मनमानी और यूनियन की दमनकारी नीति के खिलाफ आंदोलन किया। इस आंदोलन में दूरदराज की बैंक शाखाओं से आए कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आंदोलन का परिणाम ये हुआ कि आंदोलन के दौरान वित्त मंत्रालय की ओर से वी बैंकर्स (बैंकों के संगठन) को फोन कर बातचीत के मंच पर आमंत्रित किया गया।