UK's cambridge analytica used information about Facebook's five million users without their permission. All this was done to make Donald Trump President in the 2016 election. After the matter came out in the media, Mark Zuckerberg broke his silence for the first time and said that he has accepted his mistake in this matter. Let's know what Zuckerberg said anything else
ब्रिटेन की कैंब्रिज एनालिटिका नामक कंपनी ने फेसबुक के पांच करोड़ यूजर्स के बारे में जानकारियां बिना उनकी अनुमति के प्रयोग की । यह सब 2016 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनवाने के लिए किया गया। मामला मीडिया में सामने आने के बाद पहली बार मार्क जुकरबर्ग ने चु्प्पी तोड़ते हुए कहा कि इस मामले में अपनी गलती स्वीकार कर ली है। आइए जानते है जुकरबर्ग ने और क्या कुछ कहा