Mohammed Shami, in all likelihood, will find himself back in the list of centrally contracted players if the report filed by the BCCI's Anti Corruption Unit (ACU) head Neeraj Kumar absolves him from any wrongdoing as per the Board's Code of Ethics.
मोहम्मद शमी के लिए एक राहत भरी खबर आई है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा से पैसे लेने के मामले में मोहम्मद शमी को क्लीनचिट मिल गई है.,,हसीन जहां ने गंभीर आरोप लगाए थे कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने दुबई में पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए थे. इसके साथ ही उन्होंने शमी पर मैच फिक्सिंग करने के भी गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने इस पूरे मामले पर छानबीन शुरू कर दी थी. बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां से भी पूछताछ की थी.