A project of Indian Air Force was stuck for a long time. Which has now got approval. Indian Air Force is going to build airbases soon to deal with Pakistan. Under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi, Cabinet Committee on Security (CCS) has allowed the IAF to form a fighter base in Deesa in Banaskantha district of northwest Gujarat.
भारतीय एयरफोर्स का एक प्रोजेक्ट लंबे समय से अटका हुआ था । जिसे अब जाकर मंजरी मिल गई है । भारतीय वायुसेना पाकिस्तान से निबटने के लिए बहुत जल्द एयरबेस बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केबिनेट कमेटी सिक्योरिटी (CCS) ने भारतीय वायुसेना को उत्तर पश्चिमी गुजरात के बनासकांठा जिले के दीसा में फायटर बेस बनाने की इजाजत दे दी है।