चारा घोटाले के चौथे केस में आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को 14 साल की सजा सुनाई गई है. दुमका ट्रेजरी केस की दो धाराओं में लालू को 7-7 साल की कैद हुई है. दोनों सजा अलग-अलग चलेगी यानी 14 साल की जेल काटनी होगी. रांची के सीबीआई कोर्ट ने लालू पर 30-30 लाख के दो जुर्माना लगाए हैं. जुर्माना न देने पर 1 साल की सजा और बढ़ जाएगी. लालू को जिस दुमका ट्रेजरी केस में 7 साल की सजा सुनाई गई, वो मामला 3.13 करोड़ की अवैध निकासी का है.लालू पर कुल 6 केस हैं. जिनमें से 4 में वो दोषी ठहराए जा चुके हैं...चौथे केस में उन्हें सबसे बड़ी सजा हुई है.