काशी के मेयर को सपा पार्षदों ने किया पैदल तो पुलिस ने पीटा

Views 69

Police beat SP Councillors in Varanasi

वाराणसी। काशी के मेयर को सपा पार्षदों ने किया पैदल तो पुलिस ने सपाइयों को पीटा। कार्यकारणी चुनाव ना होने से नाराज सपा और कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा किया। सपाइयों ने अस्थाई सदन से मेयर के उठ कर जाने के बाद गाड़ी के सामने धरना शुरू कर दिया था। समझाए जाने पर नहीं माने तो मेयर मृदुला जायसवाल गाड़ी से उतर कर पैदल जाने लगी। विरोध प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को पुलिस ने पीटा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS