Virat Kohli not to play against Afghanistan, will play county cricket in England | वनइंडिया हिन्दी

Views 31

Indian skipper Virat Kohli will be not be the part of the test squad against Afghanistan. Instead Kohli will head to England to be the part of the county cricket. Virat had a poor outing when India toured England last year and does not want to repeat the same performance.

भारतीय कप्तान विराट कोहली बेंगलुरु में 14 जून से शुरू होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे और आईपीएल के बाद सीधे लंदन का रुख कर लेंगे। इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़ा दांव खेला है। दरअसल इंग्लैंड में अपने खराब आंकड़ों को सुाधारने के लिए कोहली अब अंग्रेजों के देश में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। बैटिंग पावरहाउस होने के बावजूद विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में खुद को प्रूव किया है। लेकिन इंग्लैंड हमेशा भारतीय कप्तान के लिए मुश्किल साबित हुआ है। कोहली ने यहां पिछले पांच टेस्ट मैच में सिर्फ 134 रन बनाए वो भी 13.40 के औसत से। इसी को ध्यान में रखते हुए कोहली यहां हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करने में डटे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS