Mohammed Shami remained in these headlines due to his family dispute. Team India's fast bowler Mohammad Shami was injured in a road accident. This accident happened while returning to Delhi from Doheradun. They have been hit on their head and due to this they have been stitched. He is currently admitted to Dehradun Hospital.
मोहम्मद शमी अपने परिवारिक विवाद की वजह से इन सुर्खियों में बने हुए है। टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. दोहरादून से दिल्ली लौटते वक्त ये हादसा हुआ. उनके सिर पर चोट आई है और इसकी वजह से उनको टांके लगाए गए हैं. वो फिलहाल देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं ।