In our day to day many of us are having an issue of hair fall. We try many technique to stop it but, we are not able to do that. So, here we are ready to present you one of the unknown causes of hair fall and that is your toothpaste. Yes, that's true.. to believe this fact watch the above video and know, how toothpaste causes hair fall and how you can resolve this issue.
आज की पीढ़ी में बाल झड़ने और असमय गंजेपन की समस्या बढ़ती जा रही है । इससे बचने के लिए हम कई तरह के उपाय करते है.. लेकिन, क्या आप जानते है कि आपके बाल झड़ने के पीछे आपका टूथपेस्ट भी जिम्मेदार है । अब आप सोच रहे होंगे की भला टूथपेस्ट से बालों के झड़ने का क्या ताल्लुक.. तो हम आपको बता दें, कि एक शोध में यह बात साबित हुई है कि बालों का झड़ना टूथपेस्ट की वजह से भी हो सकता है । देखें हमारी वीडियो और जानें क्या है इसकी वजह ।