There is a continuing round of allegations on the data leak case. The Congress accused the BJP of leaking data, after which the BJP has reversed the Congress with fiercely. After allegations of leak of data from Namo App, now after the controversy over data leak from the Congress app and website, the party has removed its app from Google Play Store and the membership website has also been removed.
डेटा लीक मामले पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस ने बीजेपी पर डेटा लीक करने का आरोप लगाया जिसके बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया है। नमो ऐप से डाटा लीक के आरोप के बाद अब कांग्रेस के ऐप और वेबसाइट से डाटा लीक होने के विवाद के बाद पार्टी की ओर से अपना ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया है साथ ही मेंबरशिप वेबसाइट को भी हटा दिया गया है.