The continued disruptions in the Rajya Sabha found mention in Prime Minister Narendra Modi's speech for retiring members today when he said they would not be able to participate in debates when the House decides on important bills such as the one which seeks to criminalise the practise of instant triple talaq.
राज्यसभा में बुधवार को अलग सा ही माहौल दिखा.... दरअसल राज्यसभा में रिटायर हो रहे सदस्यों को विदाई दी जा रही थी... इस मौके पर पीएम मोदी ने भी सदस्यों को शुभकामनाएं दी... इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रफेसर कुरियन जैसे सदस्यों की विदाई के फेयरवेल संबोधन में जहां उनके कामों को याद किया, वहीं वह हंगामे को लेकर सांसदों को सुना भी गए...