North Korea’s leader, Kim Jong-un, made an unannounced visit to Beijing, meeting with President Xi Jinping weeks before planned summit meetings with American and South Korean leaders .Xi Jinping reportedly invited Kim Jong-un for a four-day "unofficial visit" where they discussed North Korea-China relations and watched an art performance. Watch this video for more details.
चीन ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आज उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के चीन दौरे और राष्ट्रपति शी चिनफिंग से उनकी मुलाकात की पुष्टि की। खबर के अनुसार किम चार दिन के अनाधिकारिक दौरे पर बीजिंग पहुंचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार किम सीमा पार से आने वाली एक विशेष ट्रेन से चीन पहुंचे और उनकी वापसी भी इसी ट्रेन से होनी है। बेहद गोपनीय रखे गए इस दौरे पर शी ने बीजिंग स्थित‘ ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल’ में किम से मुलाकात की। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |