ISRO ने लॉन्च किया GSAT 6-A, जानें क्या है इसकी खासियत

Views 329

ISRO launches GSLV-F08 carrying the GSAT 6a communication satellite from Andhra Pradesh Sriharikota.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर (एसडीएससी) से GSAT 6A लॉन्च किया। उच्च शक्ति S बैंड संचार उपग्रह - जो लगभग 10 वर्षों तक काम करेगा उसे आज शाम 4.56 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया। इसरो ने कहा कि जीएसएटी -6 ए जीएसएटी -6 के समान था। इसरो के अध्यक्ष ने बताया कि जीएसएटी -6 ए को नेविगेशन उपग्रह के प्रक्षेपण के बाद अगले वित्त वर्ष में किया जाएगा। GSAT 6A का लॉन्च जीओसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च वाहन (जीएसएलवी-एफ 08)के जरिए किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS