CBSE पेपर लीक को लेकर छात्रों ने आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. छात्रों और अभिभावकों में काफी गुस्सा देखने को मिला. वहीं CBSE पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आरोपी विक्की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विक्की दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर चलाता था. CBSE की शिकात में भी विक्की का नाम था. केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सरकार छात्रों की पीड़ा समझती है और पेपर लीक के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.