In Uttarakhand, A private medical college has hiked its fees by upto 300 %, resulting in protests by students in the college. The decision to hike the fees comes after the Uttarakhand government gave a free hand to private medical colleges in the state to decide the fee they charge from undergraduate and post-graduate students Watch this video for more details.
उत्तराखंड में राज्य की बीजेपी सरकार ने 3 प्राइवेट मेडिकल कालेजों को मनमानी फीस लेने का अधिकार दे दिया है जिसके बाद इन कॉलेजों ने गेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज की फीस करीब 300 फीसदी तक बढ़ा दी है |आपको बता दें की इन संस्थानों में देहरादून के स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी का हिमालयन मेडिकल कॉलेज, SGRR यूनिवर्सिटी का SGRR मेडिकल कॉलेज और सुभारती यूनिवर्सिटी का सुभारती मेडिकल कॉलेज शामिल है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |