UP Plice inspector gifted clothes and slippers to poor man's daughter
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी शराफत एक गरीब रिक्शा चालक है। वो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके पडोसी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पड़ोसियों ने शराफत के घर में घुसकर मारपीट की जिसकी शिकायत करने शराफत अपनी 16 वर्षीय पुत्री को लेकर कांधला थाने पहुंचा। वहां पर कांधला थाना प्रभारी ओ.पी.चौधरी ने पहले तो पीड़ित की समस्या सुनी और उसका समाधान करने के बाद एक अनोखी मिसाल पेश की।
शराफत की नाबालिग बच्ची के नंगे पैर, फटे हुए कपड़े देखकर कांधला थाना प्रभारी ओपी चौधरी ने अपनी ओर से एक जोड़ी कपड़े, दुपट्टा व पैरों मै पहनने के लिए चप्पल भेंट की। वहीं थाना प्रभारी की दरियादिली को देखकर पिता-पुत्री पुलिस की तारीफ करते हुए अपने घर लौट गए।