The world of cricket was shamed when Steve Smith, David Warner and Cameron Bancroft were caught tampering with the ball. But now reports are suggesting that Smith and Warner were involved in ball-tampering incident while playing for Sheffield shield in 2016.
.बॉल टैम्परिंग के मामले में फंसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पहले भी घरेलू सीरीज में गेंद से छेड़छाड़ कर चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 2016 में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के मैच में टैम्परिंग की, इस पर रेफरी ने उन्हें वार्निंग भी दी थी। केपटाउन में सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल हो रहा था। लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेनक्रॉफ्ट पीले रंग के टुकड़े को गेंद पर रगड़ते नजर आए।