CBSE paper leak issue is increasing day by day. Now, in this case, a student who has appeared, says that he had informed in PCR that the paper might have leaked. But he does not know whether the police filed com plain or not. At the same time, he said that the police kept him in the police station in full.
सीबीएसई पेपर लीक का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । अब वहीं इस मामले में एक छात्र जो सामने आया है उसका कहना है कि उसने पीसीआर में जानकारी दी थी कि शायद पेपर लीक हो गया है। लेकिन उसे पता नहीं कि पुलिस ने कंपलेन दर्ज की या नहीं । साथ ही उसने कहा कि पुलिस ने उसे पूरी साथ पुलिस स्टेशन में बैठा कर रखा ।