दरोगा की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, पीएम सीएम को भी नहीं बख्शा

Views 4

SHO threatening video went viral in Etawah
SHO threatening video went viral in Etawah

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के बलरई थाने में तैनात दरोगा सुनील कुमार तिवारी की धमकी वाला वीडियो माता ब्रह्माणी मंदिर पर मेले के दौरान देखने को मिली। यह घटना 18 मार्च की है जब नवरात्रि शुरू हो रही थी। कई दिनों से यह वीडियो वायरल हो रहा है। चश्मदीद के अनुसार, माता ब्रह्माणी देवी मंदिर पर चैत्र नवरात्र के मेले का आयोजन होता है जिसमें हर साल की तरह मेले में लगने वाले वाहन स्टैंड को जिसकी जमीन पड़ती है वही लोग लगाते है और उसी तरह से खेत का मालिक लगा रहा था।

दरोगा मेला प्रभारी बनाये गए थे तो उन्होंने अपनी मर्जी से मेला मालिक के साथ दबंगई दिखाते हुए कुछ अज्ञात लोगों को वाहन स्टैंड लगाने की अनुमति दे दी जबकि खेत वाले से दरोगा ने अनुमति नहीं मांगी। उल्टा उसको डांट फटकार लगाई तथा उसे दरोगा ने गाली-गलौज एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दबंगई दिखाते हुए प्रताड़ित किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS