बिहार हिंसा की आग में जल रहा है. सांप्रदायिक हिंसा पर लगाम लगाने में नीतीश सरकार फेल रही है. बिहार के 6 जिलों में अभी भी तनाव बरकरार है. अलग-अलग शहरों में हो रही हिंसा को लेकर नीतीश कुमार की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. तनाव और हिंसा के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पास मनेर के एक दरगार पहुंचे. दरगाह के उर्स के मौके पर हो रहे कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने बिहार में अमन चैन और शांति के लिए दुआ मांगी. बकायदा दरगाह में खादिम ने बिहार हिंसा और नीतीश कुमार का जिक्र किया और शांति की दुआ पढ़ी.