Indian cricketer MS Dhoni shared a photograph of his daughter Ziva wearing his army cap. Dhoni was on Monday conferred the third highest civilian award, Padma Bhushan. The honour bestowed upon Dhoni, India wicketkeeper, coincides with the seventh anniversary of India's 2011 World Cup win under his leadership.
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को पद्मभूषण सम्मान मिला है.. धोनी ने ये सम्मान लेफ्टीनेंट कर्नल के तौर पर लिया.. एक कर्नल की तरह ही ड्रेस पहनकर धोनी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से ये सम्मान पाया.. इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी तो मौजूद थी लेकिन बेटी जीवा वहां नहीं थी.. धोनी ने घर जाने के बाद जीवा के साथ एक फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.