mirzapur administration misbehaved with deadbody of girl chil dipanjali
मिर्जापुर जिले के सुदूर लालगंज थाना के बनकी ग्राम पंचायत के सहरसा मजरे में सोमवार को बोरवेल में गिरी दो वर्ष की बच्ची को निकालने में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। प्रशासन ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर कटिया फंसा-फंसाकर मासूम के शरीर को छलनी कर दिया। बच्ची को बोरिंग से बाहर निकालने में सभी अमानवीय तरीकों का प्रयोग किया गया। बाहर निकलने के बाद बच्ची का क्षत-विक्षत शव देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। अत्याधुनिक तकनीकी के युग में बोरिंग के अंदर गिरी बच्ची को निकालने में मछली फंसाने जैसे देशी तकनीकी का प्रयोग किए जाने पर हर कोई अंदर से दुखी हुआ।