एक साथ देखिए रोबोट का डांस ! म्यूजिक की धुन पर नाचते इन रोबोट्स को जिसने भी देखा । वो हैरान रह गया । ऐसा पहली बार हुआ जब 1372 रोबोट एकसाथ झूमे हों । देखिए । किस तरह ये रोबोट हर स्टेप एक जैसा कर रहे हैं । हाथ और पैरों के थिरकने का ये तालमेल अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शुमार हो गया है ।
इटली की एक सेलफोन कंपनी ने एल्युमीनियम और प्लास्टिक रोबोट से डांस कराया, तो पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया । एक फीट कुछ इंच लंबे इन रोबोट्स को चीन की एक कंपनी ने तैयार किया था ।