Royal Challengers Bangalore skipper Virat Kohli in a Facebook interaction with his fans announced that his franchise has retired Jersey No 12 from their outfit. The jersey No. 12 will now be reserved for their fans and supporters who are the 12th man of the team.
आईपीएल के 11वीं सीजन की तैयारी को लेकर रॉयल चैलेंजर्स ने कमर कस ली है... विराट कोहली जहां मैच प्रैक्टिस के दौरान पसीना बहाते दिख रहे हैं तो वहीं टीम ने अपने 12 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया है.. आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या हुआ की कोहली को 12 नंबर की जर्सी टीम से हटानी पड़ी.. तो हम आपको बताते हैं की दरअसल ये जर्सी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सबसे बड़े फैंस के लिए रखी है..