18-year-old Deepak Lather won bronze in the men's 69kg category with a total lift of 295 kg. Gareth Evans of Wales won the gold lifting 299kg and Sri Lanka's Indica Dissanayake settled for silver with 297kg.
गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के दीपक लाठर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। वेटलिफ्टिंग में दीपक ने 69 किग्रा कैटेगरी में ये पदक अपने नाम किया है। इसी के साथ ये भारत का चौथा मेडल है। आपको बता दें कि भारत को अब तक चारों मेडल वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं। दिल्ली के रहने वाले 18 वर्षीय दीपक लाठर ने 69 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है।