कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन शनिवार को पुरुष हॉकी में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ. इस मैच भी भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई और मैच ड्रॉ की समाप्ति पर खत्म हुआ. भारत और पाकिस्तान का हॉकी मैच 2-2 से बराबर रहा. क्या गजब का मैच रहा यह. चौथे क्वार्टर के अंतिम सेकंड में पाकिस्तानी टीम को लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिला. पाकिस्तान ने अंतिम प्रयास में गोल कर मुकाबले को ड्रॉ करा लिया. यह पाकिस्तान के लिए जीत के बराबर है.