सगा भाई बना जान का दुश्मन, गमछे में ईंट बांध कूचकर मार डाला

Views 471

A brother killed his brother in Mainpuri

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी नगरिया के रहने वाले सुनील और सुमित पुत्र सूरजपाल के बीच गुरुवार की रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। परिजनों और पड़ोसियों तब किसी तरह मामला शांत करा दिया लेकिन इसके बाद भाई सुनील ने फिर गमछे में ईंटे बांधकर सुमित के ऊपर हमला बोल दिया और उसे ईंटों से कुचलकर लहूलुहान कर दिया।

मरणासन्न हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई। दोनो सगे भाई मजदूर हैं। दोनों पत्थर की घीसई का काम करते है। दोनों की पत्नियां भी आपस में सगी बहने हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना था कि सुनील ने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS