सीबीएसई 12वीं के लीक हुए इकनॉमिक्स के क्वेश्चन पेपर मामले में हिमाचल प्रदेश से एक टीचर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो में एक क्लर्क और सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं। यह क्वेश्चन पेपर हाथ से लिखे प्रारूप में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएेप पर वायरल हो गया था, जिसके बाद सीबीएसई ने 12वीं के इकनॉमिक्स का पेपर दोबारा कराने के आदेश दिए हैं. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि 10वीं के गणित का पेपर भी दोबारा कराया जाएगा, लेकिन सरकार ने मंगलवार (3 अप्रैल) को कहा था कि गणित विषय के प्रश्न पत्र के कथित तौर पर लीक होने के बावजूद इसकी परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी।