Salman Khan is in Jodhpur jail. Salman has been fined 5 years and fined Rs 10 thousand in the case of the 20 year old black deer hunting case. The news also came to the fore that on the first day Salman did not eat the jail meal. Salman's sisters had deposited 400 rupees in jail canteens By which he bought breakfast in prison.
सलमान खान जोधपुर जेल में है । सलमान को 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार के मामले में 5 साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है । वहीं खबरें ये भी समाने आई थी कि पहले दिन सलमान ने जेल का खाना नहीं खाया था । सलमान की बहनों ने जेल की कैंटीन में 400 रुपए जमा कराए थे । जिससे उन्होंने जेल में नाश्ता खरीदा ।