raebareli Child burns for mobile theft
मोबाइल चोरी की शिकायत पर पुलिस की जांच के बाद लापता किशोर 1 अप्रैल को सुबह अपने घर के पास मिला। ये बच्चा मिल एरिया थाना के पास शक्तिनगर में गंभीर रूप से झुलसी हालत में चीखते-चिल्लाते पड़ा मिला। किशोर ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे बंधक बनाकर जलाया है। मारने-पीटने पर वह बेहोश हो गया था। इसके बावजूद उसे प्रताड़ित किया गया। हालांकि, वह इस घटना को अंजाम देने वालों का नाम नहीं बता पाया पा रहा है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।