गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर उज्जैन में एक शख्स ने स्याही फेंक दी....घटना शनिवार रात की है...जहां होटल मेघदूत में एक युवक ने हार्दिक पटेल पर नीली स्याही फेंक दी..स्याही पटेल के चेहरे और कपड़ों पर गिरी... इसके बाद पटेल समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़कर पीट दिया...पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है... स्याही फेंकने वाले युवक का नाम मिलिंद गुर्जर है... उसने खुद को गुर्जर समाज का राष्ट्रीय महामंत्री बताया...हार्दिक जब प्रेसवार्ता कर होटल पहुंचे, उसी दौरान मिलिंद ने भीड़ से निकलकर उन पर स्याही फेंक दी.