आज जिंदा होगी हजारों साल पुरानी एक पौराणिक कहानी जामवंत के अद्श्य खजाने की, कहानी उस मणि की जिसे आज का कोहिनूर कहा जाता है. आज हम आपको जामवंत की उस गुफा में लिए चलेंगे जहां त्रेता युग से लेकर द्वापर तक की अद्भुत कहानी छिपी हुई है. आज हम आपको हिमालय की गुफा में छिपा जामंवत का वो राज भी बतायेंगे जिसकी वजह से उन्होंने भगवान कृष्ण से युद्ध किया. तो चलिये अब आपको जामवंत की तपोस्थली से दिखाते हैं.