BJP, Dalit MP Udit Raj का हल्ला बोल, SC/ST Agitation के बाद बढ़ा अत्याचार | वनइंडिया हिन्दी

Views 25

Dalits who were part of SC/ST Act agitation are being targeted, tortured: BJP MP Udit Raj. Bharatiya Janata Party MP Udit Raj alleged that Dalits who were part of the SC/ST Act agitation are being targeted and false cases are being slapped on them. Raj said the Dalits are being beaten and this is a cause of concern.

एनडीए सरकार से बीजेपी के सांसदों की नाराजगी बढ़ती जा रही है... सरकार से उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के दलित सांसदों की नाराजगी थमनी नहीं दिख रही है. इसी कड़ी बीजेपी में बड़ा दलित चेहरा माने जाने वाले सांसद उदित राज ने भी खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. उदित राज ने आरोप लगाया कि इस सप्ताह के शुरू में भारत बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शन के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में उनके दलित समुदाय के सदस्यों को प्रताड़ित किया जा रहा है.

Share This Video


Download

  
Report form