10 अप्रैल 1917 यही वो तारीख है जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह के लिए बिहार की सरजमी पर पहुंचे थे. 100 साल बाद इस तारीख को प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की भूमि से सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह तक का नाम देकर याद किया. मोदी ने कैसे चंपारण सत्याग्रह को स्वच्छता आंदोलन से जोड़ा. कैसे पीएम मोदी का एक एक शब्द गांधीमय नजर आया