Rajasthan Assembly elections are held later this year. It is expected that the Aam Aadmi Party will contest the elections in the state. And now in the Aam Aadmi Party again the turmoil has emerged. The post of in-charge of Rajasthan, who has been sidelined for the last long time and leader Kumar Vishwas, has now been withdrawn.
इसी साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं. उम्मीद की जा रही है कि आम आदमी पार्टी राज्य में चुनाव लड़ेगी । और अब आम आदमी पार्टी में एक बार फिर उथल-पुथल सामने आई है. पिछले काफी समय से पार्टी में साइडलाइन किए जा रहे कवि और नेता कुमार विश्वास से अब राजस्थान के प्रभारी का पद वापस ले लिया गया है.