Rajasthan Royals celebrated their return to the 'fortress' with a 10-run win over Delhi Daredevils in the rain-hit Indian Premier League match at Sawai Mansingh Stadium, Jaipur. Intermittent rain led to a two and a half hour stoppage before umpires gave their go ahead for a shortened game. Royals' innings eventually ended at 153 for five and Delhi were set a revised target of 71 runs in six overs as per Duckworth-Lewis method.
राजस्थान रायल्स ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत वर्षा से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हराकर आईपीएल 11 में पहली जीत दर्ज की जो दिल्ली की टीम की लगातार दूसरी हार है।,,रायल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 17 .5 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बनाए थे तब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। मैच लगभग ढाई घंटे के विलंब के बाद दोबारा शुरू हुआ तो दिल्ली की टीम को छह ओवर में 71 रन का लक्ष्य मिला।