Unnao case, the CBI has taken the BJP MLA Kuldeep Singh Sengar into custody. The UP government was under pressure over his arrest for several consecutive days, but after the matter reached the CBI, the CBI has taken Sengar into custody. Kuldeep Singh Sengar arrested from his residence in the morning 4.30 o'clock.
उन्नाव केस में सीबीआई ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में ले लिया है। पिछले कई दिनों से लगातार उनकी गिरफ्तारी को लेकर यूपी सरकार पर दबाव था, लेकिन आखिरकार जब यह मामला सीबीआई के पास पहुंचा तो सीबीआई ने सेंगर को हिरासत में ले लिया है। कुलदीप सिंह सेंगर को उनके आवास स्थान से सुबह ४. ३० बजे गिरफ्तार किया गया है।