AB De Villiers is a bad luck for Virat Kohli's RCB. Actually, according to a fact in the recent past in all the matches that AB De Villiers has played for RCB has lost. We are talking about the 11 matches that AB De Villiers has played for RCB and in which the team had to face the defeat. Watch this video for more details.
दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की मौजूदगी रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के लिए अभी तक शुभ नहीं रहा है। आपको बता दें की डिविलियर्स ने पिछले जिन 11 मैचों में RCB का प्रतिनिधित्व किया है, टीम को हर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसी कारण मजबूत टीम होने के बावजूद विराट कोहली की टीम एक बार भी IPL नहीं जीत सकी है। ऐसा आकड़े कह रहे है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |