pratapgarh two boys got beaten very badly after getting caught stealing
प्रतापगढ़ मे चोरों के हौसले बुलंद है, वे दिनदहाड़े कभी भी किसी भी वारदात को अंजाम दे देते हैं। लेकिन आज एटीएम से पैसा निकल रही महिला का हजारों रुपये छीनना इन चोरों को बहुत ही महंगा पड़ गया। ताजा मामला लालगंज कोतवाली के रानीगंज अजगरा बाज़ार का है जहा महिला से पैसा छीन कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने दबोच लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने बेहरहमी से लाठी-डंडों से चोर की पिटाई करनी शुरू कर दी। हैरत की बात ये रही कि जिस वक्त उसे पीटा जा रहा था पुलिस वहीं पर मौन खड़ी थी। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने दोनों चोरों मुंडन कर पूरे बाजार मे घुमाया। ग्रामीणों पुलिस के सामने ही पिटाई करते रहे और पुलिस सिर्फ लाचार बनकर तमाशा देखती रही। घंटों तक सड़क जाम कर हंगामा होता रहा ,भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचने पर दोनों चोरों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया।