उत्तराखंड महिला मंच ने गांधी पार्क से घंटाघर तक रैली निकाल कर सरकार का विरोध जताया। इस दौरान महिला मंच से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देश में फैल रही अव्यस्था पर निराशा जताई। मंच ने सरकार से आसिफा को न्याय देने की मांग की।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-women-protest-against-kathua-rape-case-in-dehradun-1901920.html