What is connection of Muzaffarnagar with Kathua rape case
मुजफ्फरनगर। जम्मू में कठुआ क्षेत्र में 3 माह पूर्व हुई एक आठ साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या का आरोपी मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर कस्बे में रहकर पढ़ाई करता था। मीरापुर के कस्बे में स्थित आकांक्षा डिग्री कॉलेज में आरोपी विशाल बीएससी प्रथम में एग्रीकल्चर का छात्र था जो कि पंजाबी कालोनी में एक किराए के मकान में रहता था। 17 मार्च को जम्मू पुलिस मीरापुर पहुंची थी और आरोपी युवक विशाल को गिरफ्तार कर अपने साथ जम्मू ले गयी थी।
बताया जा रहा है कि 12 जनवरी को जम्मू के कठुआ के एक गांव में एक व्यक्ति ने हीरानगर पुलिस स्टेशन में अपनी आठ साल की बेटी के गायब होने की सूचना दर्ज कराई थी। उसकी आठ साल की बेटी बीते 10 जनवरी को जंगल में घोड़े चराने के लिए गई थी। उस दिन शाम को घोड़े वापस आ गए लेकिन उसकी बेटी वापस नहीं आई। परिजनों ने जंगल में बेटी की तलाश की मगर वो नहीं मिली। 17 जनवरी को पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया।