CWG 2018: कॉमनवेल्थ खेलों के अंतिम दिन भारत की शानदार शुरुआत हुई. महिला एकल के ऑल इंडिया फाइनल में साइना नेहवाल ने पी वी सिंधु को हरा कर गोल्ड मेडल जीता. वहींं पुरुष एकल के फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन श्रीकांत को पूर्व नंबर वन मलेशिया के ली चोंग वेई से हारकर सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा. बहरहाल कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का सफर खत्म हो गया है. 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज के साथ भारत ने कुल 66 पदक जीते और पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा.