रोजगार की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने रैली निकालकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि बेरोजगार युवाओं को जल्द रोजगार नहीं दिया गया तो बेरोजगार युवा सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-young-akrosh-maharali-unemployed-on-the-streets-for-employment-in-haldwani-1907042.html