India is struggling with the Cash Crunch. The news of the lack of cash was coming out in eight states of the country. At the same time the government has disclosed about its reason. The government has given a very important reason behind this. Government has said that for a short time supply of rupees 2000 rupees has been stopped. That is why it has been done in exchange for 500 notes being printed.
देश कैश की किल्लत से जूझ रहा है । देश के आठ राज्यों में कैश की कमी होने की खबरें सामने आ रही थी । वहीं अब सरकार ने इसकी वजह के बारे में खुलासा किया है। इसके पीछे सरकार ने बेहद ही अहम वजह बताई है । सरकार ने बताया कि थोड़े समय के लिए 2000 रुपए के नोटों की सप्लाई बंद की गई है। इसीलिये ये हुआ है इसके एवज में ५०० के नोट छापे जा रहे है।