Running truck caught fire on Ring Road of Lucknow
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला लखनऊ के मानकनगर थाना क्षेत्र के हरदोई के रिंग रोड के ओवर ब्रिज पर हुआ। ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसकी चपेट में एक कार और ऑटो आ गया। ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे से ट्रक में आग लग गई और आस पास मौजूद में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
आग की सूचना सूचना लोगों ने पुलिस और दमकल को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया।