अब दिखाते हैं आपको 32 हज़ार फीट की ऊंचाई पर एक प्लेन में धमाके के बाद कैसे अफरा तफरी मच गई और एक यात्री की मौत हो गई. दरअसल न्यूयॉर्क से डलास जा रही एक फ्लाइट के बाएं तरफ के इंजन में ब्लास्ट हो गया. जिससे प्लेन की खिड़कियां टूट गई और प्लेन के अंदर धुआं भर गया. हादसे के बाद दिल का दौरा पड़ने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 7 जख्मी हो गए. हादसे के वक्त प्लेन 32 हजार फीट की ऊंचाई पर था और हवा के दबाव के चलते खिड़की से नीचे गिर रही एक महिला को प्लेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने बचा लिया. प्लेन एक महिला पायलट उड़ा रही थी और हादसे के बाद महिला पायलट ने बड़ी सूझ-बूझ दिखाते हुए बड़े आराम से 15 मिनट के अंदर प्लेन की सेफ लैंडिंग करा ली.